अब HAS के पर्सनैलिटी टैस्ट के शैड्यूल में हुआ बदलाव

Saturday, Nov 09, 2019 - 12:24 PM (IST)

शिमला(ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी (एच.ए.एस.) की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टैस्ट के शैड्यूल में बदलाव किया गया है। संशोधित शैड्यूल के तहत पर्सनैलिटी टैस्ट अब 18 से 26 नवम्बर तक आयोजित होगा। 24 नवम्बर को पर्सनैलिटी टैस्ट नहीं होगा। पूर्व में इस पर्सनैलिटी टैस्ट को 21 से 29 नवम्बर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब शैड्यूल में बदलाव किया गया है। संशोधित शैड्यूल की जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

यह जानकारी आयोग की सचिव राखिल काहलों ने दी है। उन्होंने कहा कि संशोधित पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए कॉल लैटर्स उम्मीदवारों को जारी नहीं होंगे और उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टैस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की आधिकारिक वैबसाइट के संपर्क में रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि उम्मीदवार इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे आयोग के टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यहां बता दें कि लोक सेवा आयोग ने बीते 31 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी (एच.ए.एस.) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इस लिखित परीक्षा में 66 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे और पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

kirti