HAS अधिकारी पर दुराचार के आराेप, पुलिस ने विश्राम गृह का रिकाॅर्ड व सामान कब्जे में लिया
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:08 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): युवती द्वारा एचएएस अधिकारी पर लगाए गए दुराचार के आराेपों पर ऊना पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ फोरैंसिक टीम को भी बुलाया और उस जगह के निरीक्षण करवाए गए, जहां पर दुराचार के घटनाक्रम बताए गए। पुलिस ने कुछ चीजों को भी अपने कब्जे में लिया है, जिनमें स्थानीय विश्राम गृह का कुछ रिकाॅर्ड और सामान भी शामिल हैं।
उधर, एचएएस अधिकारी छुट्टी पर हैं और वह प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। दूसरी तरफ पता चला है कि अधिकारी ने इन मामलों को लेकर अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है। पुलिस पूरे मामले पर साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है। दूसरे दिन भी ऊना जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।