HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, ये 50 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण

Tuesday, Feb 16, 2021 - 06:10 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2019 (एचएएस) का परिणाम घोषित कर दिया है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में 50 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टैस्ट 3 से 10 मार्च तक होंगे। पर्सनैलिटी टैस्ट 7 मार्च को नहीं होगा। यह टैस्ट लोक सेवा आयोग के शिमला स्थित कार्यालय में होगा।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की संयुक्त सचिव एकता काप्टा ने कहा कि आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टैस्ट कॉल लैटर्स यदि 1 मार्च तक प्राप्त नहीं होते हैं तो वे आयोग के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Content Writer

Vijay