Una: पंचायत कार्यालय में चल रही थी ग्राम सभा और अचानक भड़की आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 04:37 PM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के ग्राम पंचायत कार्यालय पालकवाह में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। इससे काफी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार को पालकवाह पंचायत घर में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जा रही थी। लोग कार्यालय के बाहर प्रांगण में बैठे हुए थे जिनके लिए चाय बनाने की व्यवस्था हेतु गैस पर पानी आदि रखकर कर्मी बाहर आए।

तभी अचानक कमरे के अंदर से धुआं बाहर आना शुरू हो गया। जैसे ही मौजूद लोगों ने देखा तो अंदर गैस सिलैंडर आग की चपेट में आ चुका था। देखते ही देखते पंचायत कार्यालय आग की चपेट में आ गया। तभी दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई लेकिन तब तक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी।

आग लगने के कारण कार्यालय में रखा फ्रिज, एसी, एलसीडी, कम्प्यूटर, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया, वहीं कार्यालय के जरूरी रिकार्ड का भी नुक्सान बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और यथास्थिति का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गए।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
इस बारे में पंचायत प्रधान परमजीत कौर ने बताया कि वह ग्राम सभा की बैठक में मौजूद थीं। कार्यालय में आए हुए लोगों के लिए चाय बनाने के लिए गैस जलाकर सामान रखा हुआ था। तभी अचानक सिलैंडर को आग लग गई। प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गैस सिलैंडर को आग लगी। जिस कारण आग फैल गई और सामान का काफी नुक्सान हो गया। इसमें किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News