Una: खड्ड में चाकू की नोक पर स्कूटी छीनकर शातिर फरार

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 10:08 PM (IST)

हरोली (दत्ता): ऊना-गगरेट मुख्य मार्ग पर गांव खड्ड में 2 शातिर लोगों ने स्कूटी सवार युवकों से चाकू की नोक पर उनकी स्कूटी छीन ली और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गांव भैणी खड्ड निवासी युवक अपने साथी के साथ स्कूटी में तेल डलवाने के लिए पंडोगा पैट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। वे गांव खड्ड के चक्क मोहल्ला से होते हुए तटबंध के मार्ग से गए।

वहां पर उन्होंने जैसे ही अपनी स्कूटी खड़ी की तो पंजाब नंबर की बाइक लेकर खड़े युवकों ने उन्हें चाकू दिखाया। चाकू देखकर दोनों युवक भाग गए। इतने में वे लोग उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। उसके बाद उन युवकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस बारे में हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि इस संबंध में जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News