हरिपुरधार में भारी बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, यातायात के लिए कई सड़कें हुई बंद(PICS)
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 10:39 AM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है।हरिपुरधार व इसके पास के क्षेत्र में अभी तक 1 फीट से अधिक हिमपात दर्ज हुआ है।
बताया जा रहा है कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यातायात के लिए अधिकतर सड़कें पूरी तरह से बंद हो चुकी है। जिससे लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।
वहीं क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पिछले कई घंटों से लोग अंधेरे में जीने को मजबूर है। बर्फबारी के कारण यह इलाका कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बर्फबारी का लंबे समय से इंतजार था यह अलग बात है कि अब बराबर के कारण कई तरह की मुश्किलें भी पेश आ रही है हरिपुरधार में सीजन का यह पहला हिमपात है।