यहां अपने हक के लिए आवाज बुलंद करना इन सैनिकों को पड़ा महंगा

Friday, May 05, 2017 - 04:04 PM (IST)

नयनादेवी : शक्ति पीठ नयना देवी में तैनात भूतपूर्व सैनिकों ने अपने हक के लिए वेतन की आवाज क्या उठाई, इसकी गाज पूर्व सैनिक शमशेर सिंह पर गिर गई तथा तुरंत प्रभाव से शमशेर सिंह को नयना देवी मंदिर से हटाकर रोहड़ू में पोस्टिग के लिए स्थानांतरित कर दिया। निगम के इस फैसले से नयना देवी के सभी भूतपूर्व सैनिक स्तब्ध हैं कि अचानक निगम ऐसे कैसे कर सकता है क्योंकि उन्होंने कोई भी ऐसी नाजायज मांग नहीं रखी अपितु अपने हक की रकम की ही मांग की थी। गौर हो कि वर्ष 2011 से भूतपूर्व सैनिकों को 4500 रुपए दिए जाते थे, काफी समय तक यही सिलसिला चलता रहा तथा वर्ष 2016 में सैनिकों की सैलरी बढ़ाकर 10,464 रुपए कर दी गई परंतु बिना वजह से सैलरी अचानक कम करके 9014 रुपए कर दी और यह बात किसी भी सैनिक को मंजूर नहीं है। अब हैरानी इस बात को लेकर है कि अपने हक की आवाज उठाने पर निगम क्या कर सकता है। उन्होंने शमशेर सिंह को ट्रांसफर के आदेश दिए जबकि शमशेर ने अब माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाने की ठान ली है तथा उनका कहना है कि न तो वे ट्रांसफर पर जाएंगे तथा न ही किसी आदेश को मानेंगे तथा अपने हक के लिए अदालत में जाएंगे।