हिमाचल का युवक बनना चाहता है जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह(Video)

Thursday, Dec 05, 2019 - 01:06 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने जल्लाद बनने की इच्छा प्रकट की है। राजधानी शिमला के रवि कुमार ने राष्ट्रपति कोविंद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में अस्थायी जल्लाद के रूप में नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है। उसने पत्र में लिखा है कि मुझे जल्लाद नियुक्त करें ताकि निर्भया कांड के दोषियों को जल्द ही फांसी दी जा सके और उसकी आत्मा को शांति मिल सके। 

बता दें कि निर्भया गैंगरेप के दोषियों के पास अब कानूनी उपाय बहुत कम रह गए हैं और उनकी फांसी की डेट कभी भी करीब आ सकती है। लेकिन तिहाड़ प्रशासन को इस वक्त चिंता है कि उनके पास निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए कोई जल्लाद उपलब्ध नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन फांसी देने के लिए जरूरी विकल्पों पर काम कर रहा है। अगले एक महीने में कभी भी फांसी की तारीख आ सकती है। दोषियों को कोर्ट द्वारा ब्लैक वॉरंट जारी किए जाने के बाद किसी भी दिन फांसी पर चढ़ाया जा सकता है। राष्ट्रपति अगर निर्भया के दोषियों की दया याचिका खारिज कर देते हैं तो वॉरंट जारी किया जाएगा, जिसके बाद फांसी की तारीख तय होगी। 

Edited By

Simpy Khanna