घायल अनंतराम की मदद के लिए बढ़ने लगे हाथ

Saturday, Nov 21, 2020 - 04:55 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदरनगर में सड़क हादसे में रीड की हड्डी टूटने से लाचार हुए दूसरों की जिंदगी बचाने वाले धनोटू चौक के अनंतराम अब खुद की जिंदगी संवारने के लिए पैसे की मोहताज बनकर रह गए हैं। जिस वाहन चालक की गाड़ी से यह हालत अनंतराम की बनी है, दिन तक उस चालक ने अनंतराम का कुशल क्षेम तक नहीं पूछा है। जब इस बात की भनक सुकेत व्यापार मंडल को लगी तो अनंतराम की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं और सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक एवं मुख्य समाजसेवी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने अपनी नेक कमाई से 11000 की राशि आर्थिक रूप से मदद के रूप में पेश की और उनके साथ ही एक अन्य व्यापारी ने भी 11 सौ रुपए मदद के रूप में अनंतराम को उनके घर में जाकर दी और कुशल क्षेम पूछा।

सुरेश कौशल ने पीड़ित परिवार को और अनंत राम को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी हर तरह की संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अनंतराम के साथ जो यह घटना घटित हुई है, उसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए और इस वाहन चालक की गाड़ी से आज वर्तमान में अनंतराम की हालत हुई है और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उस चालक के द्वारा इस परिवार की तमाम तरह से मदद करवाई जाए। अन्यथा मजबूर होकर सुकेत व्यापार मंडल को अनंतराम के हक में सड़कों पर उतरकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा और उसके लिए प्रशासन सहित पुलिस जिम्मेदार होगी।
 

prashant sharma