Hamirpur: सुराह की महिलाएं सीखेंगी जूट के बैग और अन्य उत्पाद बनाना

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 10:04 AM (IST)

हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मट्टनसिद्ध, हमीरपुर ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और उद्यमशील बनाने की दिशा में लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में तहसील टौणी देवी की ग्राम पंचायत पौहंज के गांव सुराह में वीरवार को स्थानीय महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया।

इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को जूट के बैग और अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर में महिलाओं के खाने-पीने, वर्दी, स्टेशनरी और अन्य सामग्री की व्यवस्था भी संस्थान की ओर से ही की गई है।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और फेकल्टी मैंबर विनय चौहान ने महिलाओं को उद्यमिता और बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रीना सिपहिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News