Hamirpur: पंचायत चुनावों की चिंता छोड़ प्रधानमंत्री से 1500 करोड़ का राहत पैकेज दिलाएं जयराम : सुक्खू
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 06:47 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पंचायत चुनावों की चिंता करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो प्रदेश में आपदा के लिए घोषणा की गई थी पहले उसे पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर और हिमाचल से भाजपा के सांसद प्रधानमंत्री से 1500 करोड़ रुपए का आपदा राहत पैकेज दिलाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली नम्वबर के बाद प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देता हूं। उन्होंने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को कहा कि भाजपा में कुछ नही रखा है, वापस लौट आओ। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मिनी सचिवालय के उद्घाटन समारोह के दौरान भी जब इंद्रदत्त लखनपाल पीछे बैठे हुए थे तो उन्हें आगे बुलाया और कहा कि अधिकारियों को चुने हुए लोगों का ध्यान रखते हुए उन्हें सम्मान देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान एक तीर से कई निशाने साध गए। उन्होंने बड़सर से भाजपा विधायक का नाम लिए बिना तंज कसा और आपदा राहत पर भाजपा के सातों सांसदों को भी लपेटा। मुख्यमंत्री ने बड़सर के मिनी सचिवालय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के विधानसभा उपचुनाव में यहां शराफत हारी और बेईमानी जीत गई। जब हमारी सरकार को गिराने की कोशिश हुई, उसमें हमीरपुर जिला के भी 2 विधायक शामिल रहे। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था कि बड़सर के विधायक उसमें शामिल होंगे।

