हमीरपुर में नर्स सुसाइड मामले पर जानिए क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 04:00 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के आत्महत्या मामले पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मेडिकल कालेज के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि सरकार का अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार कर्मचारी पर तुरंत कार्रंवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिक्ल कालेज में अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। क्योंकि मशीन गलत रिपोर्ट दे रही है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की टेस्ट रिपोर्ट सही नहीं दी जा रही। जिस कारण गर्भवती महिलाओं को दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी चिंता की बात है कि दो माह से अल्टासाउंड मशीन खराब है।

वहीं मेडिकल कालेज हमीरपुर में अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर चैकिंग के लिए गए विजय सकलानी ने बताया कि अल्ट्रासांउड मशीन खराब होने के कारण परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में बात करने पर बाहरी क्लीनिक पर अल्ट्रासाउड करवाने के लिए कहा जा रहा है जिससे लेाग परेशान हो रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News