Hamirpur: सांसदों के साथ टीबी जागरूकता के लिए देश के शहरों में आयोजित करेंगे टी-20 क्रिकेट मैच : अनुराग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:23 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): टीबी जागरूकता के लिए सर्वदलीय सांसदों के साथ देश के अलग-अलग शहरों में टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। यह बात लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है तथा अभी हाल ही में दिल्ली में लोकसभा बनाम राज्यसभा सांसद व मुम्बई में नेता बनाम अभिनेता टी-20 क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया, जिसमें जनता ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए हम देश के कोने-कोने में जाकर मैच खेलेंगे और जनता को टीबी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे।

जिस मकसद के साथ इन मैचों का सफल आयोजन कर पा रहे हैं ठीक इसी तरह हम भारत से टीबी को हराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन हमारी असली लड़ाई टीबी के खिलाफ है, हमारा नारा है हम खेलेंगे, लेकिन टीबी हारेगा। उन्होंने कहा कि टीबी किसी पार्टी, व्यक्ति, देश या भाषा को देखकर नहीं आता, यह किसी को भी हो सकता है। इन मैचों का मुख्य मकसद टीबी को हराना और यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News