Hamirpur: जिला में नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:29 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): महिला पुलिस थाना हमीरपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। बिहार की रहने वाली एक महिला, जो वर्तमान में हमीरपुर में निवास कर रही है ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। शिकायत दर्ज होते ही महिला थाना पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है।

पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी है तथा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल और सोशल मीडिया एक्टीविटी के माध्यम से भी सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लापता किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News