Hamirpur: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, मकान से टकराई, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 12:04 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की एक बस ब्रेक फेल होने के कारण सुजानपुर-टीहरा सड़क पर एक मकान से टकरा गई। घटना सुबह के समय हुई, जब बस धैल से सुजानपुर की ओर जा रही थी। बस में कुल 30 सवारियां थीं और यह सामान्य रूप से अपनी यात्रा पर थी।

सुजानपुर से लगभग 500 मीटर पहले एक मोड़ पर ब्रेक फेल हो गया, जिससे चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, चालक ने तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को एक मकान से टक्कर मारकर रुकवाया। इस टक्कर के बाद बस रुक गई और सभी सवारियां सुरक्षित रहीं।

गनीमत रही कि कोई भी यात्री इस हादसे में घायल नहीं हुआ। इस दुर्घटना में बस का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News