Hamirpur: लाइसेंस के बिना नहीं बेच सकेंगे पटाखे, SDM ने दिए निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 11:42 AM (IST)
सुजानपुर, (अश्वनी) : धनतेरस, दीपावली, विश्वकर्मा-डे व भैया दूज पर्वों को मध्यनजर रखते हुए सुजानपुर प्रशासन द्वारा दीपावली के पर्व पर पटाखे, आतिशबाजी, फुलझड़ियों आदि की बिक्री के लिए ऐतिहासिक चौगान के भीतर ऐसी आइटम बिक्री करने वाले दुकानदारों के लिए स्थान चिन्हित किया है।
एस.डी.एम. डाक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व पर जो दुकानदार पटाखों की बिक्री करते हैं, ऐसे दुकानदार चौगान में दुकान लगाने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय सुजानपुर में परमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एस.डी.एम. ने कहा कि सुजानपुर शहर में पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर ही दुकानदार दीपावली के पर्व पर 28 से 31 अक्तूबर तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक पटाखे की बिक्री कर सकेंगे।
पटाखे, आतिशबाजी, फुलझड़ी आदि की बिक्री के लिए दुकानदारों को एस.डी.एम. कार्यालय सुजानपुर से अस्थाई तौर से लाइसैंस दिया जाएगा। लाइसैंस के बिना कोई भी दुकानदार चौगान में पटाखे की बिक्री नहीं कर सकता।
डा. रोहित शर्मा ने त्यौहारी सीजन के दौरान अग्निशमन चौकी सुजानपुर में तैनात स्टाफ को हर समय सचेत रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि सुजानपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह की कोई भी आगजनी जैसी घटना घटती है तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर उसका निवारण करें।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here