Hamirpur: आपदा प्रबंधन पर जागरूकता के लिए दौड़ लगाएंगे बच्चे, युवा और अन्य लोग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 09:53 AM (IST)

हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर 14 अक्तूबर को सुबह साढे छह बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क में चार अलग-अलग आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलियंस’ आयोजित करने जा रही है।

एडीसी अभिषेक गर्ग ने सोमवार शाम को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके इस ‘रन फॉर रेजिलियंस’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होने बताया कि 17 वर्ष से 40 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 6 किलोमीटर और 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए भी अलग-अलग 6 किलोमीटर की दौड़ होगी। 11 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर और 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

एडीसी ने इस आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों जैसे-धावकों का पंजीकरण, अलग-अलग वर्गों की स्पर्धा के लिए खेल अधिकारियों की तैनाती, दौड़ के रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती, प्रतिभागियों के जल-पान और पुरस्कार वितरण इत्यादि के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय कीं।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचकर तुरंत कार्य आरंभ करें, ताकि इन प्रतियोगिताओं को निर्धारित अवधि के भीतर सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जा सके। बैठक में एसडीएम संजीत सिंह, डीएसपी नितिन चौहान, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा, अधीक्षक ग्रेड-1 पुष्पा ठाकुर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M