हमीरपुर में सनसनी: सड़क पर मिला 33 साल के नादौन निवासी का शव

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:23 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शहर के बीचोबीच, हमीरपुर के प्रताप नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह-सुबह सड़क किनारे एक 33 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। यह युवक नादौन इलाके का निवासी बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने जैसे ही रास्ते में पड़े इस शव को देखा, तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया की गई जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जो मामले को और भी रहस्यमय बना देता है।

पुलिस और जांच अधिकारियों का शुरुआती आकलन है कि युवक की मौत संभवतः किसी नशीले पदार्थ की अत्यधिक मात्रा (ओवरडोज) लेने से या फिर अचानक आए दिल के दौरे के कारण हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने अब मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News