दोनों मरीजों के ठीक होने से कोरोना मुक्त हुआ हमीरपुर, हिमाचल में अब 5 एक्टिव केस

Friday, May 01, 2020 - 10:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में शुक्रवार को 340 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह से कोरोना वायरस एक भी मामला पॉजीटिव नहीं आया है। वहीं हमीरपुर के 2 मरीज ठीक हो गए हैं, जिससे अब कोरोना के एक्टिव केस 5 ही रह गए हैं, ऐसे में हिमाचल कोरोना की जंग से जीत की ओर अग्रसर हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कुल 40 मरीज सामने आए थे, जिनमें से अब अस्पतालों में सिर्फ 7 मरीजों का उपचार चल रहा है। हिमाचल में 28 मरीज ऐसे हैं जोकि कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और अब स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 4 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना इलाज करवाने के लिए हिमाचल से बाहर गए हैं। अभी तक हिमाचल में कोरोना से एक मौत हुई है।

हिमाचल में अब तक हो चुकी है 6473 लोगों की जांच

कोरोना वायरस को लेकर अभी तक हिमाचल में 6473 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें से 6,212 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई जा चुकी है। इसके अलावा अभी तक कुल 12177 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था जिनमें से 6252 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं और 5925 लोग अभी निगरानी में हैं। हिमाचल में कोरोना के 7 मरीजों में चम्बा के 1 मरीज का उपचार टांडा अस्पताल, हमीरपुर के 2 मरीजों का भोटा, सिरमौर के 1 मरीज का ईएसआई काठा, ऊना के 3 मरीजों में से 2 का भोटा और 1 का टांडा अस्पताल में चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही ये मरीज भी अब ठीक होंगे।

Vijay