Hamirpur: पनयाली की महिलाओं को मशरूम की खेती सिखाएगा आरसेटी
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 03:02 PM (IST)
हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के सौजन्य से सोमवार को नादौन उपमंडल के गांव पनयाली में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में स्थानीय महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ करते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु संस्थान की ओर से कई प्रशिक्षण कोर्स चलाए जा रहे हैं।
ग्रामीण महिलाओं को इन निशुल्क प्रशिक्षण कोर्सों का लाभ उठाना चाहिए तथा अपने उद्यम स्थापित करने चाहिए। अजय कुमार कतना ने बताया कि अपने उद्यम स्थापित करने के लिए महिलाएं बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं की मदद ले सकती हैं।
निदेशक ने बताया कि पनयाली में आरंभ किए गए दस दिवसीय शिविर की प्रतिभागी महिलाओं को खाना, वर्दी, स्टेशनरी का सामान और अन्य सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here