Hamirpur: निगम की बस में जुआ खेलते 4 लोग पकड़े
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 03:40 PM (IST)
हमीरपुर, (राजीव): हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में बैठकर जुआ खेलते हुए 4 लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने जब बस में दबिश दी तो इनके पास से जुए के दांव पर लगाई जाने वाली 2430 रुपए की राशि बरामद हुई। इनमें 2 सरकारी कर्मचारी तथा 2 सेवानिवृत्त कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास मार्ग पर निगम की बस में बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस बाईपास मार्ग पर पहुंची तथा बस में दबिश दी। इस दौरान खड़ी बस में जुआ खेल रहे 4 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

