हार जलाड़ी कंटेनमैंट जोन घोषित

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 11:37 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत पड़ने वाले गांव हार जलाड़ी में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मामले आने से इस क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम कांगड़ा ने बीएमओ तियारा व एसएमओ कांगड़ा को दिशा निर्देश दे दिए हैं। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान को भी गांव को सैनेटाइज करने के लिए कहा गया है। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार गांव हार जलाड़ी में देहरा उपमंडल से बारात आई थी, जिसके उपरांत दुल्हन की मां कोरोना टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव पाई गई है। इस शादी समारोह शामिल हुए 13 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि इसके चलते सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि शादी में आए सभी रिश्तेदारों की छानबीन की जाए तथा उनके कोरोना टेस्ट करवाए जाएं, ताकि कोविड-19 की रफ्तार को रोका जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News