पहाड़ों की रानी शिमला में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व (Video)

Friday, Nov 23, 2018 - 01:20 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला में गुरु नानक देव महाराज का 549 वां प्रकाश पर्व उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब को रंग बिरंगी लाइट्स और फूलों से सजावट की गई है और भव्य तरिके से गुरद्वारे को इस पर्व के लिए सजाया गया। गुरुद्वारे में इस अवसर पर सुबह साढ़े चार बजे से प्रकाश श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, पाठ नितनेम, सुखमनि साहिब से आरंभ हो गया है। इस दिन के लिए खासतौर पर रागी जत्थों को बाहर से भजन कीर्तन के लिए बुलाया गया है। गुरु सिंह सभा के माह सचिव सेवा सिंह ने बताया कि इस बार इस प्रकाशोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

गुरूद्वारे में किया गया रक्तदान शिविर का भी आयोजन

इसकी खास वजह यह है कि अगले साल गुरु नानक देव जी का 550 प्रकाशोत्सव होगा और उसे गुरु सिंह सभा राज्य स्तर पर मनाएगी। जिसके लिए इसी वर्ष से तैयारी शुरु कर दी गई है। इस अवसर पर गुरुद्वारे में सिख समुदाय के साथ ही दूसरे लोग भी माथा टेकने के लिए पंहुचे। उपस्थित संगत ने शब्द कीर्तन सुना और गुरु नानक जी के उपदेशों पर अमल करने की सीख लोगों को दी गई। 2 दिन का आयोजन गुरुद्वारे में प्रकाशोत्सव पर किया गया, जिसमें प्रभातफेरी के बाद गुरुद्वारे में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटूट लंगर भी लगया गया और रक्तदान शिविर का भी आयोजन गुरूद्वारे में किया गया। 

Ekta