कांग्रेस में उपजे विवाद के बीच शिमला पहुंचे गुरकीरत सिंह कोटली, जानिए क्या बोले

Friday, Sep 20, 2019 - 11:39 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में उपजे विवाद को पार्टी हाईकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और युकां नेता के बीच गर्माई सियासत को देख कांगेे्रस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली शुक्रवार को शिमला पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष राठौर से पूरे मामले का अपडेट लिया। उन्होंने प्रदेश के कुछ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ  की जा रही बयानबाजी व सोशल मीडिया में प्रतिकूल टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए इसे अनुशासनहीनता करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि ऐसी किसी भी बयानबाजी से न तो प्रदेश के लोगों के बीच कोई गलत संदेश जाना चाहिए और न ही विपक्षी दलों को कोई राजनीतिक मुद्दा मिलना चाहिए।

उपचुनावों को लेकर मुकेश अग्रिहोत्री से की चर्चा

प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी ने प्रदेश के 2 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से भी चर्चा की। गुरकीरत सिंह ने सभी फ्रं टल ऑर्गेनाइजेशन को सलाह दी है कि वह प्रदेश के किसी भी जिला या विधानसभा क्षेत्र में जब भी किसी पार्टी के कार्यक्रम में जाते हैं तो उससे पूर्व वहां के पार्टी नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेकर सूचित भी किया करें। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कहा है कि यदि उनके कोई आपसी मतभेद या समस्या हो तो उन्हें पार्टी के समक्ष उठाएं।

Vijay