बड़ी सफलता: 12 किलो चरस सहित पकड़ा गया पुजारी(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 05:05 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): हिमाचल प्रदेश में कुल्लू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बता दें कि पुलिस ने चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजार में चरस की बड़ी खेप कुल्लू जिला से बाहर ले जाई जा रही है। इसी आधार पर बंजार पुलिस के हेड कांस्‍टेबल जगदीश और अनुपम ने आरोपी व्यक्ति के घर पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस को चरस की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति के घर से 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद की। व्यक्ति की पहचान भेवा राम निवासी वियोगी देउठा बंजार के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया चरस तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। साथ ही पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि चरस की खेप कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। व्यक्ति किसी मंदिर में पुजारी का कार्य करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News