हिमाचल की मंडियों में लगेंगी ग्रेडिंग पैकिंग मशीनें, प्रोजैक्ट पर खर्च होंगे 1.90 करोड़

Saturday, Jun 11, 2022 - 11:50 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश में कृषि उत्पादों में वैल्यू एडीशन के  लिए राज्य की 5 मंडियों में ग्रेडिंग पैकिंग मशीन लगाई जाएंगी। एपीएमसी मंडियों में यह मशीनें लगाने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 1.90 करोड़ का बजट भी मंजूर किया है। यह मशीन शिमला के पराला, रोहड़ू, भट्टाकुफर मंडी, सोलन के परवाणु और कुल्लू के मनाली में दो ग्रेडिंग पैकिंग की मशीनें लगाई जाएंगी। शिमला की मंडियों में भी सेबों की ग्रेडिंग पैकिंग के लिए यह मशीनें लगेंगी। मनाली में हाइब्रिड आलू बीज के लिए एपीएमसी ग्रेडिंग पैकिंग की मशीन लगाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मशीनों को लगाने के लिए एमपीएमसी ने टैंडर भी कर दिए हैं। आलू की अधिक पैदावार और डिमांड को देखते हुए यहां पर दो और नई मशीनें लगाने का फैसला लिया है ताकि यहां के किसान-बागवानों को उत्पादों के अच्छे दाम मिल सकें। एपीएमसी के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 5 मंडियों में 1.90 करोड़ रुपए की लागत से ग्रेडिंग पैकिंग मशीन लगाई जाएंगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

निजी क्षेत्र में मिल रही ग्रेडिंग पैकिंग की सुविधा
प्रदेश में अभी निजी क्षेत्र में ग्रेडिंग पैकिंग की सुविधा मिल रही है। ये सुविधा अभी सेब की ग्रेडिंग पैकिंग के लिए ही उपलब्ध है। बीएमसी ने मनाली में आलू की ग्रेडिंग पैकिंग के लिए मशीन स्थापित की है, जिससे किसानों व बागवानों को फायदा मिल रहा है। इसी को देखते हुए सेब आलू के बाद गेहूं और अन्य फलों की ग्रेडिंग पैकिंग की मशीनें लगाने का फैसला लिया गया है ताकि कृषि पैदावार की वैल्यू एडीशन को बढ़ावा दिया जा सके। इससे किसान-बागवानों को महंगी लेबर से भी छुटकारा मिलेगा। मशीनों के माध्यम से काम होने के बाद गलती की भी कोई संभावना नहीं रहेगी, इससे उत्पादों की इनपुट कॉस्ट भी बढ़ेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay