सरकार ने किए 12 HPPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां किया तैनात

Friday, Mar 10, 2023 - 07:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 12 एचपीपीएस का तबादले किए हैं, साथ ही उनके तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसकी अधिसूचना मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी की गई है। अधिसूचना के तहत जिन एचपीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें 2012 बैच के विकास कुमार धीमान को डिप्टी एसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर से एसडीपीओ ज्वालामुखी जिला कांगड़ा लगाया गया है।

इसी तरह 2012 बैच के लालमन को एसडीपीओ बैजनाथ जिला कांगड़ा से एसडीपीओ बड़सर जिला हमीरपुर, 2012 बैच के पूर्ण चंद को एसडीपीओ सलूणी जिला चंबा से एसडीपीओ बैजनाथ जिला कांगड़ा, 2015 बैच के चंदर पॉल सिंह को एसडीपीओ ज्वालामुखी जिला कांगड़ा से एसडीपीओ घुमारवीं जिला बिलासपुर, 2017 बैच के अजय ठाकुर डिप्टी एसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर को डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला ऊना, 2017 बैच के शेर सिंह को एसडीपीओ बड़सर जिला हमीरपुर से एसडीपीओ सलूणी जिला चम्बा, 2017 बैच के अजय कुमार-2 को  डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला चम्बा से डिप्टी एसपी (मुख्यालय) केलांग जिला लाहौल-स्पीति, 2018 बैच के अंकित शर्मा को डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला ऊना से डिप्टी एसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर, 2019 बैच के संजीव कुमार-वी को केलांग में डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला लाहौल-स्पीति से एसडीपीओ पधर जिला मंडी, 2020 बैच के अनिल कुमार-VII को एसडीपीओ घुमारवीं जिला बिलासपुर से डिप्टी एसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर, 2020 बैच के लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पधर जिला मंडी से डिप्टी एसपी थर्ड आईआरबीएन पंडोह जिला मंडी व नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2022 बैच के मनीष चौधरी को डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला चम्बा के रूप में नियुक्त किया गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay