ब्रेकअप के बाद युवती ने गोबिंद सागर में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाया(Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 10:34 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। मामला गोबिंद सागर झील का है जहां युवती ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस युवती ने आत्महत्या करने के इरादे से पानी में छलांग लगाई थी जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो वहां पर पहले से ही मौजूद रेस्क्यू टीम ने उस लड़की को बाहर निकाला।
PunjabKesari

झील से बाहर आने के बाद लोगों ने युवती से पूछा कि वह कहा की रहने वाली है तो उसने बताया कि मैं कुल्लू की रहने वाली हूं। उसके बाद एक लड़का भी सामने आया। जिसके साथ उस लड़की ने कहा कि मेरा इसके साथ कोई रिलेशन नहीं है। अब रिलेशन समाप्त हो चुका है और उससे मोबाइल लेने की बात कही। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि हमें आप के लफड़े से कोई लेना देना नहीं है और उनको पुलिस में ले जाने की बात कही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News