Himachal: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, जनता से की ये अपील
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 01:07 PM (IST)
शिमला: आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने देश में आजादी की अलख जगाई और लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान, जय किसान' का नारा देकर देश को एक नई दिशा दी। इन दोनों महान नेताओं के योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि आज हम इनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं दे रहे हैं, बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प ले रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, शिमला के विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी के मार्ग पर चल रहा है भारत
राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे और विश्व के अनेक देशों में उनकी प्रतिमाएं स्थापित हैं। आज भी दुनिया के नेता गांधी के मार्ग पर चलने की बात करते हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा था कि युद्ध हल नहीं है, बल्कि अहिंसा और शांति ही हल है। यह गांधी जी के विचारों की ही जीती-जागती मिसाल है।
देश को समर्पित होकर काम करें
राज्यपाल ने सभी से अपील की कि वे राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से काम करें। उन्होंने कहा कि आज हमें गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here