राज्यपाल ने किया नलवाड़ी मेले का समापन, बोले-कुश्तियां पहाड़ी संस्कृति में विशेष आकर्षण

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 10:14 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): लुहणू मैदान में 7 दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नलवाड़ी मेले का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्हाेंने 4 दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि व गुर्ज भेंट किए। राज्यपाल ने कहा कि कुश्तियां हमारी पहाड़ी संस्कृति में विशेष आकर्षणों में से एक हैं। इनसे जहां युवा वर्ग स्वस्थ व निरोगी रहता है, वहीं उन्हें नशे से भी दूर रहने में सहयोग देती हैं। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है जहां स्थानीय, राज्य स्तरीय व अंतर्राष्ट्रीय मेले इसकी बहुत बड़ी शोभा व सांस्कृतिक विरासत हैं जबकि यह प्रदेश वीर भूमि के नाम से भी जाना-पहचाना जाता है। 
PunjabKesari

राज्यपाल ने  कहा कि वह यहां गोबिंद सागर झील के किनारे लुहणू मैदान में निश्चित रूप से इतने सुंदर वातावरण को देखकर बहुत प्रभावित हुए हैं, जिससे यह पता चलता है कि इस क्षेत्र के लोगों में इस खेल में कितनी रुचि है। राज्यपाल ने लोगों का आह्वान किया कि वे भारत के सबसे बड़े लोकतंत्रीय पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और आगामी संसदीय चुनाव में अवश्य मतदान करें। इससे पूर्व एसपी विवेक चाहल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेडी ऑफ गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं जिन्हें एडीसी निधि पटेल ने सम्मानित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News