राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने Gold Medal से नवाजी M.Tech की टॉपर

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 09:21 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के सत्र 2017 में एम.टैक.टॉपर गरुषा सेन को गोल्ड मैडल से नवाजा गया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हेें गोल्ड मैडल और मैरिट सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। गरुषा सेन को यह सम्मान सिविल इंजीनियरिंग में एम.टैक. की शिक्षा हासिल करने और सत्र 2017 में प्रदेश में टॉपर आने पर मिला है।

डी.ए.वी. सुंदरनगर से प्राप्त की दसवीं की शिक्षा

सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र तमड़ोह से ताल्लुक रखने वाली गरुषा ने सिरड़ा इंस्टीच्यूट इंजीनियरिंग ऑफ टैक्नॉलाजी सुंदरनगर से सिविल इंजीनियरिंग में एम.टैक. की शिक्षा हासिल की और सत्र 2017 में प्रदेश में टॉपर रही है। गरुषा सेन ने दसवीं की शिक्षा डी.ए.वी. सुंदरनगर से प्राप्त की जबकि डिप्लोमा कालाअंब से हासिल किया है। गरूषा सेन की माता संतोष सेन डी.ए.वी. स्कूल में शिक्षिका हैं जबकि पिता राजेंद्र सेन निजी व्यवसाय में कार्यरत हैं। गरूषा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News