राज्यपाल ने शिमला से रवाना की स्वच्छता पखवाड़ा साइकिल रैली, जानिए क्या है उद्देश्य

Friday, Sep 20, 2019 - 10:34 PM (IST)

शिमला: रिज मैदान शिमला से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) समूह शिमला द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा साइकिल रैली को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना है और स्वच्छता पखवाड़ा इस दिशा में एक ऐसा कदम है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहन ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कहा कि एनसीसी सबसे बड़ा युवा आंदोलन है, जिसने इस साइकिल रैली के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में समाज के विभिन्न वर्गों तक इस संदेश को फैलाने का बीड़ा उठाया है। अगर पूरा हिमाचल स्वच्छ है, तो हम देश के स्वच्छ शहरों में शामिल हो सकते हैं।

इस मौके पर ब्रिगेडियर एनसीसी मुख्यालय शिमला के गु्रप कमांडैंट राजीव ठाकुर ने कहा कि रिले साइकिल रैली 8 अगस्त से 27 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित की जा रही है। साइकिल रैली भारत के विभिन्न भागों में शुरू हो चुकी है जो 27 सितम्बर को नई दिल्ली में एक साथ मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह रैली रिले के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें एक स्थान पर 15 कैडेट्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला के गु्रप में 30 कैडेट्स शामिल होंगे जो 2 चरणों में चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

Vijay