स्वतंत्रता दिवस पर रिज मैदान से प्रदेश को राज्यपाल की बधाई, छात्राओं से बंधवाई राखी

Thursday, Aug 15, 2019 - 02:05 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हिमाचल प्रदेश के राजभवन में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पोर्टमोर स्कूल की छात्रों ने राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र की कलाई पर राखी बांधी तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की।


इस मौके पर राज्यपाल ने जहां प्रदेशवादियों को रक्षाबंधन तथा 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस ऐसे प्रदेश के समय पर आया है, जब स्वतंत्रता दिवस से पहले 370 तथा 35 A के हटने के वाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी अब भारत एक है।


यह इस लिए कहा जा सकता है क्योंकि अब हम कह सकते है कि एक राष्ट्र एक संविधान। पहले यह कहा जाता था कि कश्मीर भारत का अभिन अंग है पर अब पूरा भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ही है।

Ekta