Sirmaur: भंगानी रेंज में लाखों की सरकारी लकड़ी गायब, फोरैस्ट गार्ड सस्पैंड
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 09:59 PM (IST)
नाहन (आशु): वन मंडल पांवटा साहिब की भंगानी रेंज में लाखों रुपए की सरकारी लकड़ी गायब होने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने भंगानी रेंज के फोरैस्ट गार्ड कपिल शर्मा को सस्पैंड कर दिया है। साथ ही संबंधित कर्मी का हैडक्वार्टर भी बदला गया है। आगामी आदेश तक कर्मी को डीएफओ हैडक्वार्टर में लगाया गया है। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र भंगानी रेंज की भंगानी बीट में लाखों रुपए की सरकारी लकड़ी थी, जो अब गायब है। अब यह लकड़ी कहां गई है, यह जांच का विषय है।
डीएफओ इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि लाखों रुपए की यह सरकारी लकड़ी कहां और कैसे गायब हुई। लकड़ी गायब होने के मामले में कौन-कौन संलिप्त है, यह भी जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। उधर वन वृत्त नाहन के वन अरण्यपाल वीके बाबू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फोरैस्ट गार्ड को सस्पैंड किया गया है। पांवटा साहिब डीएफओ मामले की जांच कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here