स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए जायका से 2835 करोड़ का सहयोग लेगी सरकार

Friday, Feb 24, 2023 - 08:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए वित्तीय सहायता के लिए जापान इंटरनैशनल को-ऑप्रेशन एजैंसी (जायका) का सहयोग लेने पर विचार कर रही है। इस पहल के लिए प्रस्तावित वित्तीय परिव्यय 2835 करोड़ रुपए है। राज्य सरकार ने प्रदेश में त्रि-स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे के लिए 1620 करोड़ रुपए आबंटित करने की योजना बनाई है, जिसमें 1010 करोड़ रुपए के अपेक्षित वित्तीय परिव्यय से हमीरपुर, चम्बा और नाहन में नए चिकित्सा महाविद्यालयों को सुदृढ़ करना शामिल है। डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में कैंसर से संबंधित सुपर स्पैशलिटी सेवाएं प्रदान करने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा विकसित करने पर 400 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। सरकार नर्सिंग शैक्षणिक ढांचा और नए चिकित्सा महाविद्यालयों में हाई-एंड डायग्नोस्टिक क्षमता के लिए 60 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि के लिए जायका से विचार-विमर्श कर रही है।

 प्रदेश में द्वि-स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार जायका के वित्तपोषण से 1215 करोड़ रुपए आबंटित करने का प्रस्ताव कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेशवासियों को उनके घरद्वार के निकट विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक को बढ़ावा देना है और इस क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए धन का अभाव आड़े नहीं आएगा। स्वास्थ्य विभाग इन योजनाओं के आधार पर एक प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा, जिस पर जायका के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay