यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों को वापस लाने के लिए हरसंभव मदद करेगी सरकार : शिक्षा मंत्री

Thursday, Feb 17, 2022 - 10:13 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारतीय दूतावास के माध्यम से यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों को वापस लाने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने लोगों को यूक्रेन से अपने देश की तरफ लौटने का आग्रह किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अभी तक हिमाचल से किसी भी छात्र के अभिभावकों की तरफ से ऐसी कोई सहायता नहीं मांगी गई है लेकिन कोई अपने देश लौटना चाहता है तो प्रदेश सरकार उसकी मदद करेगी। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के हालात को लेकर भारतीय दूतावास ने लोगों को हिदायत दी है कि जरूरी होने पर ही यूक्रेन के लिए रवाना हों इस समय लगभग 20 हजार भारतीय यूक्रेन में मौजूद हैं, जिसमें 18 हजार के लगभग छात्र हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में भी काफी संख्या में छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। 

स्कूलों को अपना-अपना माइक्रो प्लान बनाकर उसे लागू करने के दिए हैं निर्देेश

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में बड़ी कक्षाओं के साथ-साथ वीरवार से छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में सभी स्कूलों को अपना-अपना माइक्रो प्लान तैयार कर उसे लागू करने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों की पालना की जा रही है।

जेबीटी के रिजल्ट व नई भर्ती को लेकर ली जा रही कानूनी राय

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जेबीटी के रिजल्ट निकालने व नई भर्ती को लेेकर कानूनी राय ली जा रही है। इस मामले में राजस्थान कोर्ट से आए निर्णय को भी स्टडी किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में एनटीटी भर्ती जल्द शुरू करने की बात की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay