पावर कॉर्पाेरेशन को सरकार की चेतावनी, प्रोजैक्ट पर काम करो या फिर सरैंडर करो

Thursday, Dec 06, 2018 - 10:59 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। इसके तहत सरकार ने पावर कॉर्पाेरेशन को दो टूक चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि आबंटित प्रोजैक्टों का निर्माण समय पर करे या फिर इसे सरैंडर करे। इसके बावजूद यदि प्रोजैक्टों में विलम्ब होता है, उसे सरैंडर नहीं किया जाता है तो इसे रद्द करके किसी अन्य निगमों या निवेशकों को सौंपा जा सकता है। कॉर्पोरेशन की तरफ से प्रोजैक्ट निर्माण में हो रही देरी पर खुद ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने नाराजगी जताई है और अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेने को कहा है।

वर्तमान में आबंंटित किए गए हैं 23 पावर प्रोजैक्ट

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन को वर्तमान में 23 पावर प्रोजैक्ट आबंंटित किए गए हैं। इनमें से केवल 2 प्रोजैक्टों को ही कॉर्पाेरेशन कमीशन कर चुका है। इसमें 65 मैगावाट का काशंग तथा 100 मैगावाट का सैंज जलविद्युत प्रोजैक्ट है। इसके अलावा 691 मैगावाट के 3 प्रोजैक्ट, जिसमें 111 मैगावाट का सावड़ा-कुड्डू, 450 मैगावाट की शौंग-टोंग तथा 130 मैगावाट की काशांग स्टेज-2 शामिल हैं, जो अभी निर्माणाधीन हैं। इसी तरह 1,373 मैगावाट के 11 पावर प्रोजैक्ट अंडर इन्वैस्टिगेशन व प्री-क्लीयरैंस की स्टेज पर हैं। इसमें राष्ट्रीय महत्व का 40 मैगावाट का श्री रेणुकाजी प्रोजैक्ट, 48 मैगावाट का छांजू, 30 मैगावाट का दियोथल छांजू, 191 मैगावाट का थाना-पलोन, 460 मैगावाट का नकथन, 48 मैगावाट का सुरंगानी सुनदला, 300 मैगावाट का जिप्सा, 60 मैगावाट का चिडग़ांव-मझगांव, 70 मैगावाट का धमवारी सुनदा, 78 मैगावाट का त्रिवेणी महादेव तथा 48 मैगावाट का काशांग स्टेज-4 पावर प्रोजैक्ट शामिल हैं।

अंडर फिजिबिलिटी स्टेज पर 927 मैगावाट के 6 पावर प्रोजैक्ट

इसी तरह अंडर फिजिबिलिटी स्टेज पर 927 मैगावाट के 6 पावर प्रोजैक्ट हैं। इनमें 45 मैगावाट का लूजल, 26 मैगावाट का छिरोटी सेचू, 117 मैगावाट का सैचू साच खास, 58 मैगावाट का सैचू, 636 मैगावाट का खाब तथा 45 मैगावाट का बाराखंबा पावर प्रोजैक्ट शामिल है, साथ ही राष्ट्रीय महत्व का 660 मैगावाट का किशाऊ पावर प्रोजैक्ट उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर बनाया जाना है। इनमें से अधिकांश प्रोजैक्ट पोवर कॉर्पोरेशन के पास 10 सालों से भी अधिक समय से आबंटित हैं लेकिन अभी तक कॉर्पोरेशन इनकी डी.पी.आर. तक नहीं बना सका है, जिससे सरकार नाराज है।

सोलर प्रोजैक्टों को आए 117 आवेदन

प्रदेश में 20 मैगावाट तक के सोलर प्रोजैक्ट लगाने के लिए 117 आवेदन आए हैं। इनमें से 42 प्रोजैक्टों के लिए आवेदन सिलैक्ट कर लिए गए हैं, साथ ही 38 प्रोजैक्टों को आबंटित भी कर दिया गया है।

Vijay