सरकार ने पुलिस चौकी सायरी को स्तरोन्नत कर बनाया पुलिस थाना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Saturday, Dec 23, 2023 - 08:32 PM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य सरकार ने सोलन जिला के अंतर्गत पुलिस चौकी सायरी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत सायरी पुलिस स्टेशन की थाना क्षेत्र सीमा भी तय कर दी गई है। इसके तहत नवसृजित पुलिस थाना के अंतर्गत 6 पंचायतों के 108 गांव आएंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार अब सायरी पंचायत के 25 गांव कोट, कंहोल, चंदोली, जेखडी, जधौरी, धांधों, नटायला, नियू, पवाबो, फगोली, बोहली, सायरी, बागाी, माशडू, लाड़ली, हामणी, सुनखी, शलोग, शघल्याणा, आजी, सकरेट, बालग व पावघाट सायरी थाने के अंतर्गत आएंगे। इसी तरह काहला पंचायत के 8 गांव धड़ोई, बधवाणी, मंझेरी, सुराईला, दोंवटी, नेरी, काहना व झरौली, ममलीग पंचायत के 33 गांव काकड़ा कायसू, कसलगढ़, चपला, छाछी, जखडीयूं, डूंगा गॉव, बैरी-बेली, थान, बकेसु, बशोल, बशील, शिवशंकरगढ़, महोग, सनेट, ममलीग, टिक्करी, नेरी, धरीन, पनोग, मनीमू, जाबल, चनोड़, शावग, नेरी, दोची, च्याला, रिहाड़ी, चड़यासू, मंढ़ेरा, मालगी, जड़ोन, तेली व भोला, सतड़ोल पंचायत के 17 गांव कुुंहाली, कॉशी पट्टा, कोट, घाट-कुंहाला, चकनाहट, ड़बरोग, प्लास्टा, पंजड़ोल, बांजणी, शिल्ली, सतड़ोल, शलाह, शारड़ाघाट, दीवीं, पैड़ी व बदराओं शामिल हैं।

जधाणा पंचायत के 13 गांव भी शामिल
जधाणा पंचायत के 13 गांव की क्षेत्र सीमा भी सायरी पुलिस थाने के अंतर्गत आएगी। इनमें कुफटू, जधाणा, खजरी, बनगढ़, च्यावग, ढल्याणा, कनैरी, हयूण, जोखा, समोत, भैंच, च्यावगडू व बनगडू, कनैर पंचायत के 12 गांव कली-कमलैणू, लल्याण, रिहाणा, मंझयाडू, मुंड़ी कला, रुगड़ा, कनैर, सेरी, शरैर, भरोल कलों, कुफरीधार व नगालटी गांव शामिल हैं।

कुनिहार थाना की क्षेत्र सीमा घटी
सायरी पुलिस थाना के अंतर्गत अब जो क्षेत्र सीमाएं आएंगी, पहले वे कुनिहार थाना के तहत आती थीं, ऐसे में कुनिहार थाना पुलिस की क्षेत्र सीमा काफी कम हुई। लंबे समय से सायरी पुलिस चौकी को स्तरोन्नत करने की मांग उठ रही थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay