हिमाचल में कोरोना की दस्तक के बाद हरकत में आई सरकार, लिए ये बड़े फैसले

Friday, Mar 20, 2020 - 10:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद जयराम सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। सरकार द्वार लिए गए फैसलों के अनुसार....

1. 22 मार्च को पंचायत प्रतिनिधि व आशा वर्कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक करेंगे।
2. आईजीएमसी व टांडा के बाद नेरचौक मैडीकल कॉलेज में भी कोरोना मामलों की जांच की व्यवस्था होगी।
3. लोगों से शादी की धाम स्थगित करने के लिए अधिकारी आग्रह करेंगे।
4. विधानसभा सत्र स्थगित करने या बैठकें कम करने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
5. राशन, सैनिटाइजर व मास्क की कालाबाजारी करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
6. इंटर स्टेट बस सेवा 10 फीसदी तक करने पर विचार किया है।
7. दिल्ली-हरिद्वार-चंडीगढ़ के लिए सिर्फ निगम की बसें चलेंगी।
8. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए डीसी अधिकृत किए।
9. किसी भी बस में क्षमता के 70 फीसदी से अधिक सवारियां नहीं बिठाई जाएंगी।
10. 24 हैल्पलाइन नंबर-104 घंटे काम करेगा।
11. 108 एम्बुलैंस में पीपीई किट उपलब्ध रहेगी।
12. सभी मैडीकल कॉलेजों सहित 18 स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड चिन्हित।

प्रधानमंत्री मोदी को बताई वस्तुस्थिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी पर अमल करने को कहा। मुख्यमंत्री जयराम ठकुार ने भी प्रधानमंत्री को राज्य की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने जिलाधीशों संग की चर्चा

मुख्यमंत्री ने सभी डीसी से वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने इस दौरान स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी पग उठाने को कहा, साथ ही किसी भी तरह की कालाबाजारी और अफवाह फैलाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Vijay