निजी संस्था का छात्राओं को तोहफा, स्कूलों में 5 रुपए में मिलेगा सैनेटरी नैपकिन

Friday, Sep 06, 2019 - 06:01 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : शिमला लक्कड़ बाज़ार की स्कूली छात्राओं को अब सेनेटरी नेपकिन के लिए बाजार के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। छात्राओं की सुविधा के लिए अब स्कूल में ही सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है। स्कूल में यह मशीन नई आशा संस्था द्वारा लगाई गई है।

शुक्रवार को स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की और इस मशीन का शुभारंभ किया।इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस मौके पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूल और कालेजों में काफी तादाद में छात्राएं पढ़ती हैं और उनकी अपनी कुछ आवश्यकताएं होती हैं, जिसे संकोच के कारण वह बता नहीं पाती। ऐसे में सरकार ने स्कूलों में ही सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाए जाने की शुरूआत की है।

स्कूल में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं के लिए ये मशीन मददगार साबित होगी। जहां उन्हें 5 रुपए में सेनेटरी नेपकिन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास इतना बजट नहीं है कि ये सुविधा दे सके। इसके लिए संस्थाएं आगे आ रही है। उन्होंने नई आशा संस्था की इस पहल को भी सराहना की।

 

 

Edited By

Simpy Khanna