प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तुरंत बहाल करे सरकार: राणा

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 04:51 PM (IST)

हमीरपुर : डबल इंजन सरकार की पावर का झांसा देकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार अब आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लाले पडने लगे हैं। सरकार ने स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर खोलने का हवाई फरमान तो कर दिया लेकिन छात्रों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के कारण स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए भारी परेशानी हो रही है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो छात्रों को 5 से 7 किलोमीटर तक सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के अवसर पर हमीरपुर में रेल और जाहू में जहाज लाने की घोषणा करने वाली बीजेपी सरकार के नेता अब प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जन सुविधाएं देने में नाकाम है तो बेहतर होगा कि सरकार इस्तीफा दे और उन लोगों को मौका दे जो जन सुविधाओं को बहाल करने की क्षमता रखते हैं। 

उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बदहाली का आलम यह है कि प्रदेश में चल रहे करीब 3500 बसों के बेड़ें में से मात्र 600 या 700 बसें ही चल पा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात बद से बदत्तर हैं। क्योंकि जब मुख्य कस्बों तक ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं पहुंच पा रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों में तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बारे सोचना ही बेकार है। कहना न होगा कि प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल और फ्लॉप है। सरकार पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी-प्रभावी है। सरकार एक तरह से पंगु हो कर रह गई है और आलम यह है कि सरकार को सरकार न चलाकर अफसरशाही मनमर्जी के फैसले जनता पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता आती-जाती रहती है लेकिन सत्ता में रहते हुए जन सुविधाओं को नजर अंदाज करना एक तरह से राजद्रोह है। जिसकी सजा जनता सत्तासीन सरकार को जरूर देती है। अब सरकार की कारगुजारी से तंग आ चुकी जनता चुनाव का इंतजार कर रही है। जनता का आक्रोश बता रहा है कि अब बीजेपी की सरकार जाने वाली है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जनता को जनादेश देने की सरकार इतनी बड़ी सजा न दे और तुरंत पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बहाल करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News