सरकार ने बकाया राशि के भुगतान के लिए कांग्रेस को भेजा Notice, जानिए क्या है मामला

Friday, Dec 28, 2018 - 11:21 PM (IST)

शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सरकारी बनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। भाजपा सरकार द्वारा बिठाई गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पूर्व वीरभद्र सरकार में 7 अक्तूबर, 2017 को मंडी में करवाई गई राहुल गांधी की रैली के अलावा कांग्रेस के 7 अन्य कार्यक्रमों व रैलियों के लिए भी हिमाचल पथ परिवहन निगम (एच.आर.टी.सी.) की बसों की बुकिंग करवाई गई है। कांग्रेस ने इसकी एवज में एच.आर.टी.सी. को 12 लाख 94 हजार 31 रुपए का भुगतान करना है। जयराम सरकार ने बकाया राशि के भुगतान के लिए कांग्रेस को रिमाइंडर नोटिस भेजा है।

रैली को सरकारी बनाकर सरकारी खजाने को लगाया चूना

भाजपा सरकार ने सरकारी खर्च से राहुल गांधी की रैली करवाए जाने पर सवाल खड़े किए थे। आरोप लगाए गए कि कांग्रेस की रैली को पूर्व सरकार ने सरकारी बनाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। हालांकि सत्ता परिवर्तन के कारण एच.आर.टी.सी. को 72 लाख की पेमैंट का भुगतान मौजूदा भाजपा सरकार ने ही किया है। इस बीच सरकार द्वारा करवाई जा रही जांच में पता चला है कि 26 जून, 2015 को कांग्रेस की ऊना में रैली के लिए निगम की बसों की बुकिंग की गई। इसकी एवज में कांग्रेस ने एच.आर.टी.सी. को 7 लाख 87 हजार 468 रुपए का भुगतान करना है।

7 रैलियों व कार्यक्रमों का नहीं किया भुगतान

इसी तरह 21 जुलाई, 2015 को दिल्ली में कांग्रेस के कार्यक्रम के लिए बुक करवाई गई बसों का 2 लाख 25 हजार 614 रुपए, 15 सितम्बर, 2015 को हरिद्वार में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के लिए बसों की बुकिंग का 1 लाख 59 हजार 761 रुपए, 11 सितम्बर, 2015 को दिल्ली में हुई रैली के लिए बसों का 63 हजार 429 रुपए, 4 नवम्बर को फिर से दिल्ली में रैली के लिए बसों का 2 लाख 58 हजार 728 रुपए और 9 सितम्बर 2016 में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के लिए बसों की बुकिंग का 1 लाख 14 हजार 167 रुपए का भुगतान कांग्रेस ने एच.आर.टी.सी. को करना है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार ने केवल 20 सितम्बर को दिल्ली में एक कार्यक्रम के लिए बुक करवाई गई बसों के एवज में 27 लाख रुपए का भुगतान एच.आर.टी.सी. को किया है जबकि 7 रैलियों व कार्यक्रमों का भुगतान नहीं किया गया।

क्या बोले परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की रैली के एवज में 72 लाख का बिल चुकाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने 7 अन्य रैलियों वकार्यक्रम के लिए बसों की बुकिंग करवाई है, लेकिन इसका 12.94 लाख रुपए का बिल बकाया है।

Vijay