7 माह बाद भी 10वीं-12वीं के टॉपरों को बजट में लैपटॉप देने की घोषणा ठंडे बस्ते में पड़ी

Friday, Oct 11, 2019 - 09:42 AM (IST)

शिमला (वंदना ठाकुर): राजधानी के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को नगर निगम अब तक लैपटॉप नहीं बांट पाया है। बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट निकले 5 महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन अब तक टॉपरों को लैपटॉप देकर सम्मानित नहीं कर पाया है, जिससे बजट में की गई घोषणा भी ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। नगर निगम प्रशासन ने शहर के छात्रों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने व पढ़ाई में छात्रों को रुचि को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक 7 महीने बीत जाने के बाद भी निगम की यह घोषणा फाइलों में गुम होकर रह गई है।

प्रशासन हर बार बजट में आम जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं करता है लेकिन जमीन स्तर पर इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने इस साल बजट में 10वीं और 12वीं के टॉपरों को निगम की ओर से लैपटॉप देने की घोषणा की थी जो फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग व स्कूलों से टॉपरों की लिस्ट तक नहीं मांगी गई है ताकि प्रथम आने वाले छात्रों को लैपटॉप बांटे जा सकें। वहीं मेयर का कार्यकाल दिसम्बर में पूरा हो जाएगा, जिससे बजट में की गईं कई घोषणाएं अधूरी ही रह गई हैं।

kirti