सरकारी स्कूल में बच्चों की पिटाई के बाद टीचर के साथ भी हाथापाई, वीडियो वायरल (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 11:43 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा): ऊना के उपमंडल अंब के तहत पड़ते गांव चुरडू के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षक ने तीन छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। बच्चों के अभिभावकों ने टीचर पर उसकी बुरी तरह से पिटाई का आरोप लगाया है। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्र के साथ हुई पिटाई के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा किया। बताया जा रहा है कि टीचर ने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी है। इसका भी पत्र वायरल किया गया है। 
PunjabKesari

उधर दूसरी तरफ एक व्यक्ति एक महिला शिक्षक के साथ भी हाथापाई करता नजर आ रहा है। इसका भी वीडियो वायरल हुआ है। मामला काफी गंभीर है। स्कूल के प्रिंसीपल ने जानकारी होने से इंकार किया है जबकि डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग हंसराज गुलेरिया ने केवल मीडिया से जानकारी मिलने की ही बात कही है।
PunjabKesari

उनके मुताबिक उनके पास इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है। पूरा दिन यह वीडियो वायरल होता रहा। मामले पर दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है। बच्चे की पिटाई क्यों की गई इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News