चुनाव से नहीं डरी सरकार, किसी के बोलने पर जवाब नहीं देना चाहता: पठानिया

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 11:22 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनावों से नहीं डरी है। जी.एस. बाली जो कह रहे हैं, उन पर वह जवाब नहीं देना चाहते हैं। रविवार को नगरोटा बगवां के विधानसभा क्षेत्र के सेराथाना स्कूल में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उप-चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग के निर्देशों के चलते इन्हें फिलहाल टाला गया है, लेकिन सरकार चुनाव से डरी नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी उप-चुनाव होंगे उनमें भाजपा ही जीतेगी। इसके अलावा नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में हुए विकासात्मक कार्यांे को विपक्ष के नेता देख नहीं पा रहे हैं। इसी विधानसभा क्षेत्र में 660 करोड़ रूपए से विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा कोविड के बीच सरकार के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि काम बंद नहीं कर देंगे। विपक्ष के कहने पर नहीं बल्कि लोगों के कहने पर सरकार चलती है। वर्तमान में प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। जिला कांगड़ा में भी पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम हो गई है। ऐसे में जनता को सुविधा देने के लिए सरकार कार्यांे को जारी रखेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News