विशेष सत्र से पहले विपक्ष का तंज, कहा-JNU में सरकार के नकाबपोश गुंडे छात्रों को पीट रहे

Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:08 AM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के आरक्षण को बुलाए गए विशेष सत्र से पहले विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में जेएनयू छात्र हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जेएनयू में लगातार सरकार द्वारा प्रायोजित गुंडे छात्रों को पीटने का काम कर रहे है। छात्रों के साथ इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार नौकरियां देने में विफल है। शैक्षणिक संस्थानों का केंद्र की भाजपा सरकार लगातार माहौल बिगाड़ रही है। जेएनयू के हॉस्टल और कैंपस में सरकार द्वारा भेजे जा रहे नकाबपोश गुंडे छात्रों को पीट रहे हैं जिसका विपक्षी कांग्रेस विरोध करती है।


 

kirti