पटवारी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, नौकरी चाहिए तो पहंचे यहां

Friday, Sep 06, 2019 - 11:03 AM (IST)

शिमला: सरकारी नौकरी पाने की चाह है तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश में पटवारी' के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख राजस्व विभाग ने 30 सितंबर 2019 रखी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही आगे प्रक्रिया शुरू करें।

पदों का विवरण

पटवारी के कुल 1195 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिनमें से 933 पद मुहाल और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे।

योग्यता

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है।

उम्र सीमा

18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा

आवेदन फीस

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए फीस।
आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए एप्लीकेशन फीस।
आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए मुहाल के 89 पद आरक्षित हैं।
सेटलमेंट के 262 में से 26 पद आर्थिक तौर पर कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन संबंधित डीसी ऑफिस में जमा करवाना होगा।

इन जिलों में होगी भर्ती

बिलासपुर- 31
चंबा- 68
हमीरपुर -80
कांगड़ा -220
किन्नौर- 19
कुल्लू - 42
मंडी- 174
शिमला-115
सिरमौर- 52
सोलन- 63
ऊना- 69


वहीं बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिले के मंडल में 143 औरक शिमला जिले के मंडल में 119 पटवारियों को लगाया जाना है।

 

 

 

 

 

kirti