सरकार! बिना शिक्षक छात्रों का बेड़ा कैसे होगा पार

Saturday, Dec 15, 2018 - 10:07 AM (IST)

मंडी :  प्रदेश सरकार द्वारा एक ओर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर देखा जाए तो गुणात्मक शिक्षा तो दूर स्कूलों में शिक्षकों के पद तक नहीं भरे जा रहे हैं। वर्तमान समय में प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली चल रहे हैं, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मंडी जिला की राजकीय माध्यमिक पाठशाला बिहणधार में बीते करीब 3 वर्ष से शिक्षकों का टोटा चल रहा है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान चैनू राम सहित अन्य सदस्यों का कहना है कि बीते 3 वर्ष से स्कूल में शिक्षकों के 4 पद खाली चल रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तैनाती को लेकर कई मर्तबा विभाग को भी अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। स्कूल में शिक्षकों के 10 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें शारीरिक शिक्षक, भाषा अध्यापक, ड्राइंग मास्टर व टी.जी.टी. आर्ट्स का पद खाली चल रहा है।

निजी स्कूलों की ओर हो रहा पलायन

प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा स्कूल में शिक्षकों की तैनाती न करने से अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की ङ्क्षचता सताने लगी है, जिसके चलते अनेक अभिभावक अपने बच्चों को न चाहते हुए भी निजी स्कूलों में पढ़ाने को विवश हो रहे हैं।

kirti