कोरोना से जंग में सरकार को मिला चौपाल के लोगों का साथ, कोविड-19 फंड में दिए 28 लाख

Saturday, Apr 25, 2020 - 05:38 PM (IST)

शिमला (योगराज): जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज यहां विभिन्न कोविड-19 फंड के लिए 28.41 लाख रुपए के चैक भेंट किए। मुख्यमंत्री को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए उत्तेज सिंह ने 15,01,000, चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने 1.21 लाख, मां कधासन गांव देउठी (बलसन) ने 51 हजार, चूड़ेश्वर सेवा समिति चैपाल ने 5.51 लाख, मैसर्ज अन्नपूर्णा एप्पल एसोसिएटस में 51 हजार, गांव मड़ावग के राकेश छाजटा ने 40 हजार, मुस्लिम सिटीजन ग्रुप कुम्दा देवट ने 35,500, कमला चैहान ने 21,000 तथा चूड़ेश्वर स्पोटर््स एंड कल्चरल क्लब चौपाल ने 21,000 रुपए के चैक भेंट किए। 

चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कोविड-19 पीएम केयर्स फंड के लिए भी 1.11 लाख रुपए का अंशदान दिया जबकि त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने 2 लाख तथा मड़ावग गांव के राकेश छाजटा ने भी 11,000 रुपए का अंशदान दिया। इसके अतिरिक्त एसडीएम चौपाल कोविड-19 केयर फंड के लिए त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने 1.78 लाख तथा बलबीर सिंह वर्मा ने 51,000 रुपए का अंशदान दिया।

Prashar