सरकार ने देवेश कुमार को सौंपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा

Saturday, Feb 16, 2019 - 09:37 PM (IST)

शिमला: केंद्रीय चुनाव आयोग की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 1998 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी देवेश कुमार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा सौंपा है, साथ ही उनके पास सचिव निर्वाचन का दायित्व भी रहेगा। प्रदेश सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। सरकार ने देवेश कुमार के विभागों का अतिरिक्त दायित्व 2 अन्य आई.ए.एस. अधिकारियों को सौंपा है। इसके तहत प्रधान सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ओंकार चंद शर्मा को कृषि के अलावा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, साथ ही सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज डा. आर.एन. बत्ता को सचिव जी.ए.डी., संसदीय मामले, सैनिक कल्याण, एस.ए.डी. और सहकारिता का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

4 फरवरी को जारी की गई थी अधिसूचना

उल्लेखनीय है कि देवेश कुमार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपने संबंधी अधिसूचना केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से गत 4 फरवरी को जारी कर दी गई थी। आयोग ने उनको अन्य विभागों के दायित्व संबंधी निर्देश भी दिए  थे, जिस पर राज्य सरकार ने अमल कर दिया है। इस तरह लंबे अंतराल के बाद प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद को भर दिया गया है।

Vijay